रायगढ़

मासूम को बंधक बनाने के मामले में शिक्षिका को डीईओ ने भेजा नोटिस
23-Apr-2023 4:26 PM
मासूम को बंधक बनाने के मामले में शिक्षिका को डीईओ ने भेजा नोटिस

सीडब्ल्यूसी भी कर रहा कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 23 अप्रैल।
खरसिया में मासूम बच्ची को बंधक बनाकर रखने के मामले में अब आरोपी शिक्षिका पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है। एक तरफ जहां डीईओ ने संबंधित शिक्षिका को शो काज नोटिस जारी किया है। तो दूसरी ओर सीडब्ल्यूसी भी शिक्षिका पर कार्रवाई करने पुलिस प्रशासन व शिक्षा विभाग को पत्र लिखने की बात कह रहा है।

इस संबंध में जिला बाल संरक्षण अधिकारी ने कहा कि बच्ची की काउंसलिंग सीडब्ल्यूसी में हुई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। इधर जिला शिक्षा अधिकारी बरनाबस बाखला ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सहायक शिक्षिका आशा अग्रवाल को नोटिस जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि आपका यह आचरण एक शिक्षिका के अनुरूप नहीं है। 24 अप्रैल को यहां उपस्थित होकर अपना स्पष्टीकरण दें।

वहीं जिला बाल संरक्षण अधिकारी, सीडब्ल्यूसी भी इस मामले में शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई करने पुलिस प्रशासन व शिक्षा विभाग को पत्र लिखेंगे। पुलिस का कहना है कि जिला बाल संरक्षण की टीम के रिपोर्ट देने के बाद शिक्षिका पर कार्रवाई की जाएगी।


अन्य पोस्ट