रायगढ़
धरमजयगढ़ बना कोरोना का हॉट स्पॉट, मिले सबसे अधिक मरीज
20-Apr-2023 4:49 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
जिले में 23 नये मरीज मिले, मरीजों में 6 बच्चे भी शामिल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 20 अप्रैल। जिले में आज 23 नये मरीज मिले, मरीजों में 6 बच्चे भी शामिल हैं, वहीं जिले के धरमजयगढ़ क्षेत्र से मिले सबसे अधिक मरीज मिले हैं।
जिन स्थानों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है उनमें छोटे डुमरपाली, कटंगडीह, घरघोड़ा, बकचबा, सामारूमा, तमनार क्षेत्र, बायसी कॉलोनी, मेढरमार, पतरापारा धरमजयगढ़, हॉस्टल धरमजयगढ़, पिहरा बोंदा, मालीडीपा रायगढ़ के क्षेत्र शामिल है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


