रायगढ़
हाईवा से कुचलकर ग्रामीण की मौत
17-Apr-2023 2:51 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 17 अप्रैल। रविवार की सुबह सारंगढ़ के भारत माता चौक में ही एक तेज रफ्तार हाईवा की चपेट में आकर एक ग्रामीण की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह तकरीबन साढ़े 9 बजे सारंगढ़ के भारत माता चौक के पास हाईवा चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए साप्ताहिक बाजार से सब्जी खरीदकर घर जा रहे ग्रामीण को अपनी चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना में ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने आरोपी वाहन चालक को पकडक़र यातयात पुलिस और सारंगढ़ पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। मामले की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों को शांत कराया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


