रायगढ़
सडक़ निर्माण में देरी, ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन
14-Apr-2023 7:13 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 14 अप्रैल। घरघोड़ा रोड का कार्य रोड मरम्मत का काम काफी धीमी गति से हो रहा, महीनों पहले रोड को उखाड़ दिया गया है, जिससे काफी मात्रा में धुल के गुब्बार उड़ रहा है, जिसे खाने में तलाव कुआं में घरों में धुल उडक़र जा है।
स्वास्थ्य खराब हो रहा है, खेती का नुकसान हो रहा है। थाना पुँजीपथरा से सामारूमा स्कुल तक का रोड कार्य तत्काल शुरू करने के साथ कार्य पूर्ण नहीं होता। सडक़ में दिन भर पानी छिडक़ाव करने की मांग की है। 13 अपै्रल से दो दिवस के भेंडर रोड का कार्य एवं पानी छिडक़ाव करने की मांग की गई है। ग्रामीणों ने एसडीएम घरघोडा थाना प्रभारी पूंजीपथरा को ज्ञापन सौंपा गया है। आवेदन पर कार्रवाई नहीं होती है, तो आंदोलन करने की बात कही गई है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


