रायगढ़

ट्रेन से कटकर युवक की मौत
09-Apr-2023 8:59 PM
ट्रेन से कटकर युवक की मौत

रायगढ़, 9 अप्रैल। शनिवार की दोपहर शहर के केलो पुल के पास एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंचकर मृतक युवक के शव को अस्पताल भिजवाते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर केलो नदी के उपर रेलवे पुल के पास एक व्यक्ति ट्रेन के नीचे आ गया जिससे मौके पर ही मौत हो गई और उसका शरीर दो भागों में विभाजित हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची आरपीएफ की टीम ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। समाचार लिखे जाने तक मृतक युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी थी।  


अन्य पोस्ट