रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 9 अप्रैल। नाबालिग से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पुलिस ने रिपोर्ट के बाद तत्काल धर दबोचा। आरोपी नाबालिग बालक को अभिरक्षा में लेकर किशोर न्याय बोर्ड रायगढ़ के समक्ष पेश किया गया है।
कोतरारोड़ थानाक्षेत्र अंतर्गत रहने वाली महिला ने कल देर शाम उसकी नाबालिग बालिका से मोहल्ले के किशोर बालक द्वारा छेडख़ानी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले में आरोपित पर धारा 354, 354-क, 354-ख आईपीसी और 8 पोक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
जांच विवेचना में बालिका के घर पहुंची महिला पुलिस अधिकारी द्वारा बालिका और परिजनों का कथन लेखबद्ध कर आरोपित का पतासाजी किया गया, जो फरार था। थाना प्रभारी द्वारा थाने के अलग-अलग विवेचकों की टीम बनाकर रातभर आरोपित का पतासाजी कराया गया, देर रात आरोपित को हिरासत में लिया गया जिसे कल किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया है।


