रायगढ़

अवैध रेत पर प्रशासन की कार्रवाई, रेत से भरी 2 ट्रेक्टर जब्त
08-Apr-2023 4:40 PM
अवैध रेत पर प्रशासन की कार्रवाई, रेत से भरी 2 ट्रेक्टर जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 8 अप्रैल।
घरघोड़ा एसडीएम ऋषा ठाकुर के निर्देश पर तहसीलदार विद्याभूषण साव नायब तहसीलदार रामसेवक सोनी ने अवैध रेत पर कार्रवाई करते हए 2 ट्रेक्टर को जब्त किया है।  
जानकारी के अनुसार बीती रात लगभग 8 बजे के आसपास बैहामुड़ा घाट से महिंद्रा ट्रेक्टर अवैध रेत भर कर निकल रहे थे तहसीलदार विद्याभूषण साव नायब तहसीलदार रामसेवक सोनी के साथ बैहामुड़ा नदी घाट पर दबिश देकर अवैध रेत से भरी 2 ट्रेक्टर को जब्त किया है।

पहली ट्रेक्टर वाहन मालिक दुर्गेश साहू का ट्रेक्टर नरोत्तम चला रहा था वहीं दूसरे गाड़ी मालिक का नाम सोहेल खान बताया जा रहा है जिसका ट्रेक्टर संतोष राठिया कंचनपुर चला रहा था, जिसे तहसीलदार साव व नायब तहसीलदार सोनी ने ट्रेक्टर को जब्त कर घरघोड़ा थाना के सुपुर्द कर दिया गया है। आगे की कार्रवाई जारी है। 


अन्य पोस्ट