रायगढ़

नशे में वाहन चलाते 2 पकड़ाए, 10-10 हजार जुर्माना
07-Apr-2023 4:52 PM
नशे में वाहन चलाते 2 पकड़ाए, 10-10 हजार जुर्माना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 7 अप्रैल। 
सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाने के दृष्टिगत यातायात पुलिस द्वारा वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने की समझाइश देते हुए लगातार मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई किया जा रहा है। इसी क्रम में विगत दिनों हाईवे पर शराब सेवन कर वाहन चलाते पकड़े गये वाहन चालक लक्ष्मण यादव, हितेश गोस्वामी पर यातायात पुलिस रायगढ़ द्वारा धारा 185 मोटरयान अधिनियम के तहत कार्रवाई कर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रायगढ़ के न्यायालय इस्तगासा पेश किया गया। न्यायाधीश द्वारा दोनों वाहन चालकों के कृत्य पर मोटरयान अधिनियम की धारा 185 में  10000-10000 के अर्थदंड से दंडित किया गया है।


अन्य पोस्ट