रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 7 अप्रैल। शहर से लेकर जिले में सडक़ों की स्थिति खराब है। ठेकेदार सडक़ों को बनाने के लिए लापरवाही बरत रहे हैं,निर्माण की गति भी धीमी है और निर्माण भी घटिया है। ग्रामीण क्षेत्र में सडक़ निर्माण कार्य में गुणवत्ता को किस कदर ताक पर रख दिया जाता है।
ऐसा ही एक मामला सामने आया है रायगढ़ जिले अंतर्गत नवघटा से छैलपोरा तक के सडक़ निर्माण कार्य में ग्रामीणों ने घटिया सामग्री के इस्तेमाल का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार तय मानकों के तहत सडक़ का निर्माण नहीं कर रहा है।
मुनाफे के चक्कर में घटिया माल का उपयोग किया जा रहा है। जिससे सडक़ समय से पहले उखडऩे लगेगी। घटिया निर्माण को लेकर ग्रामीण भडक़ गए और आपत्ति जताते हुए कार्य रुकवा दिया। जिसके संज्ञान में आते ही अधिकारी और ठेकेदार वहां पहुंचे और बेहतर काम करने का आश्वासन दिया। तब जाकर ग्रामीण माने और इस मार्ग पर सडक़ निर्माण का काम दोबारा शुरू हो सका।


