रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 5 अप्रैल। सांसद गोमती साय के प्रयासों का सुखद परिणाम रायगढ़ में चार ट्रेनों के स्टापेज मिलने के रूप में सामने आया।
विगत दिनों जन हितों के लिए मुखर रहने वाली सांसद गोमती साय ने रेल मंत्री से मुलाकात कर क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित मांगों से अवगत कराया। सांसद की मांग को गंभीरता से लेते हुए भारत सरकार के रेल मंत्रालय के तहत रेलवे बोर्ड ने जारी आदेशों के तहत ट्रेन क्रमांक 17007 व 17008 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस 20917 व 20918 इंदौर- पूरी हमसफर एक्सप्रेस 22845 व 22846 पुणे हटिया एक्सप्रेस 22909 व 22910 पूरी वलसाड एक्सप्रेस के रुकने के आदेश जारी कर दिए है। चार ट्रेनों के ठहराव से रायगढ़ क्षेत्र की जनता को लाभ मिलेगा।
भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गुरूपाल सिंह भल्ला, प्रदेश महामंत्री ओपी चैधरी, पूर्व विधायक विजय अग्रवाल, भाजपा नेता ज्ञानेश्वर गौतम आदि ने सांसद गोमती साय के इन प्रयासों की सराहना करते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया है।


