रायगढ़

पूर्ववर्ती जिला सहकारी कृषि व ग्रामीण विकास बैंक के लिए एकमुश्त समझौता योजना लागू
31-Mar-2023 7:34 PM
पूर्ववर्ती जिला सहकारी कृषि व ग्रामीण विकास बैंक के लिए एकमुश्त समझौता योजना लागू

रायगढ़, 31 मार्च।  पंजीयक सहकारी संस्थाएं छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा पूर्ववर्ती जिला सहकारी कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (भूमि विकास बैंक) द्वारा कालातील ऋणों (एनपीए खातों)के लिए एकमुश्त समझौता योजना (ओटीएस)लागू की गई है।

अपेक्स बैंक के नोडल अधिकारी सुनील सोढ़ी से प्राप्त जानकारी के अनुसार इसके लिए हितग्राही को समझौता राशि का 25 प्रतिशत राशि जमा कर शेष राशि 10 समान किस्तों में 10 माह के भीतर जमा करना होगा। इस योजना का उद्देश्य ऐसी ऋणी जिनकी अचल संपत्ति ऋण जमानत स्वरूप  रखी हुई है या अचल संपत्ति पर बिक्री जारी हो चुकी है उन्हें पुनरू अपनी संपत्ति प्राप्त करने का अवसर प्रदान करने तथा वसूली से संबंधित कानूनी मामलों में कमी लाना है साथ ही ऐसी ऋणी जिनकी मृत्यु हो चुकी है।

यह ऋणी का कोई अता-पता नहीं है प्रकरण में उत्तराधिकारीध्गारण्टर को बैंक ऋण चुकाने का अवसर प्रदान करना है योजना की अधिक जानकारी के लिए अपने निकटतम राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स बैंक)शाखा में संपर्क कर सकते हैं।


अन्य पोस्ट