रायगढ़

सूने मकान से जेवर चोरी, नाबालिग समेत 2 गिरफ्तार
31-Mar-2023 3:26 PM
सूने मकान से जेवर चोरी, नाबालिग समेत 2 गिरफ्तार

आरोपियों से चोरी का सारा सामान बरामद  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 31 मार्च।
थाना चक्रधरनगर क्षेत्र अंतर्गत कौहाकुंडा पहाड़ मंदिर के पास एक सूने मकान का ताला तोडक़र मकान अंदर अलमारी में रखा सोना चांदी, नगद रूपये और किराना सामान की चोरी करने वाले आरोपियों को चक्रधरनगर पुलिस व साइबर सेल द्वारा संयुक्त कार्रवाई कर पकड़ा गया है। आरोपियों में एक नाबालिग तथा एक युवक शामिल है।

मकान में चोरी की घटना को लेकर थाना चक्रधरनगर में 25 मार्च को कौहाकुण्डा पहाड़ मंदिर के पास रहने वाली ज्योति देवी (उम्र 30 वर्ष) आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपने घर पर किराना दुकान चलाती है। 22 मार्च को घर में ताला लगाकर अपने बड़ी दीदी के घर ग्राम दर्री भूपदेवपुर गई थी, 25 मार्च को वापस घर आयी और अपने घर का ताला को खोलकर देखी तो घर के सीढ़ी तरफ से अज्ञात चोर घर के अंदर में लगा ताला को तोडक़र घर के दो अलमारी को तोडक़र उसमें रखे सोना चांदी एवं नगद पैसा 10,000 रूपये एवं किराना दुकान का सामान लगभग 65,000 रूपये का चोरी कर भाग गया था। थाना चक्रधरनगर में अज्ञात आरोपी पर धारा 457, 380 आईपीसी का अपराध दर्ज कर नव पदस्थ थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत राव अहेर के नेतृत्व में  माल मुल्जिम की पतासाजी की जा रही थी।

सम्पत्ति संबंधी अपराध के अज्ञात आरोपी की पतासाजी के लिये वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा चक्रधरनगर पुलिस के साथ साइबर सेल की टीम को भी लगाया गया। चक्रधरनगर पुलिस एवं साइबर सेल की टीम द्वारा रिपोर्ट करता के मकान के पास निवासरत लोगों से पूछताछ कर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये जिसमें दो संदेही के फुटेज पुलिस टीम को प्राप्त हुआ जिसे थाना प्रभारी चक्रधरनगर प्रशांत राव द्वारा मुखबिरों को शेयर किया गया जिसमें एक संदेही युवक सुनील खडिय़ा निवासी पहाड़ मंदिर के पास का होना पता चला। तत्काल पुलिस टीम संदेही सुनील खडिय़ा को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया पुलिस की कड़ी पूछताछ में सुनील खडिय़ा अपने साथी अपचारी बालक के साथ 22 मार्च की रात मकान से मंगलसूत्र पायल व किराना का मिक्चर वगैरह चोरी कर घर में छिपा देना बताया।

चक्रधरनगर पुलिस ने आरोपियों के मेमोरेंडम पर उनके घर से सारा चोरी का सामान 2 नग सोने का मंगलसूत्र, 01 जोड़ सोने का कान का टाप, 1 जोड़ चांदी का पायल, 01 होम थियेटर सेट बरामद किया गया है। हिरासत में लिये गये  विधि के साथ संघर्षरत बालक को थाना चक्रधरनगर नकबजनी के अपराध में किशोर न्यायालय तथा आरोपी सुनील खडिय़ा निवासी कौहाकुंडा पहाड़ मंदिर थाना चक्रधरनगर जिला रायगढ़ को गिरफ्तार कर सक्षम न्यायालय रिमांड पर भेजा गया है।    
 


अन्य पोस्ट