रायगढ़
युवती से रेप, एफआईआर
28-Mar-2023 3:20 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 28 मार्च। सोमवार को थाना खरसिया में स्थानीय युवती खरसिया औरदा के चितरंजन महंत पर शादी का प्रलोभन देकर रेप करने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया। पीडि़त युवती बताई कि पिछले साल चितरंजन से इंस्टाग्राम के जरिये जान पहचान हुआ। दोनों के बीच मोबाइल से बातचीत होने लगा।
25 जून के सुबह चितरंजन महंत घर आया, उस समय घर पर कोई नहीं थे। चितरंजन करेंगे कहकर रेप किया। उसके बाद अन्य कई बार शादी करने का विश्वास दिलाकर रेप किया, जिसे शादी करने कहने पर अब इंकार कर दिया है।
पीडि़त युवती के लिखित आवेदन पर थाना खरसिया में धारा 376 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी चितरंजन महंत निवासी ग्राम औरदा, थाना खरसिया की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम दबिश दिया गया। आरोपी फरार है, पतासाजी की जा रही है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


