रायगढ़

धूमधाम से मनाया समाजसेवी सुनील रामदास का जन्मदिन
12-Mar-2023 2:44 PM
धूमधाम से मनाया  समाजसेवी सुनील रामदास का जन्मदिन

रायगढ़, 12 मार्च। शहर के केवड़बाडी पुरानी बस्ती के पास शुक्रवार की शाम युवा भाजपा नेता आकाश शर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों युवाओं ने जिले के नामचीन समाजसेवी व भाजपा के फ्रेस व युवा चेहरा सुनील रामदास का जन्मदिन धूमधाम के साथ मनाया गया।

रायगढ़ जिले में समाजसेवा के क्षेत्र में सदैव आगे आते ही हुए हर जरूरतमंदों की मदद करन वाले भाजपा के युवा नेता सुनील रामदास के जन्मदिन के अवसर पर यूं तो सुबह से ही उनको बधाई देने वालों का तांता लगना शुरू हो गया था। वहीं शहर के युवा भाजपाईयों ने भी सुनील रामदास के जन्मदिन को खास और यादगार बनाने शुक्रवार की शाम केवड़ाबाड़ी बस स्टैण्ड पुरानी बस्ती में एक कार्यक्रम आयोजिक किया गया था।

समाजसेवी सुनील रामदास के पुरानी बस्ती पहुंचते ही सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने फूल मालाओं से उन्हें लादकर आतिशबाजी और ढोल नगाड़ों के साथ कार्यक्रम स्थल तक लेकर गए। जहां केक काटकर युवा भाजपा नेता सुनील रामदास का जन्मदिन मनाते हुए क्षेत्र में मिष्ठान का वितरण किया गया।  
 


अन्य पोस्ट