रायगढ़

न नोटिस, न सूचना और शुरू कर दी तोडफ़ोड़
11-Mar-2023 5:09 PM
न नोटिस, न सूचना और शुरू कर दी तोडफ़ोड़

कलेक्टोरेट पहुंचे वार्डवासी, जताया विरोध

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 11 मार्च।
विनोबा नगर के रहवासियों ने कल अपने वार्ड पार्षद सपना सिदार के साथ कलेक्टोरेट पहुंचकर पहले नजूल अधिकारी उसके बाद एसडीएम मिलने के बाद फिर कलेक्टर से मिले और अपने वार्ड में बिना नोटिस और सूचना के तोडफ़ोड़ की कार्रवाई पर विरोध जताते हुए ज्ञापन सौंपा।  

वार्ड नंबर 25 की पार्षद सपना सिधार और क्षेत्रवासियों ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि वार्ड नंबर 25 के विनोबा नगर में अचानक शाम 7 बजे जिला प्रशासन की टीम बेजा कब्जा हटाने पहुंची, जिसकी सूचना या जिला प्रशासन से किसी प्रकार का कोई नोटिस पहले नहीं दिया गया। अचानक पहुँच कर तोडऩे की कार्रवाई प्रारंभ कर दिया गया। किसी को घर से न बर्तन न कोई सामान निकालने का मौका दिया गया। यहां तक की एक बूढ़ी औरत को अधिकारियों ने जबरदस्ती से घर से बाहर निकाला, उसके घर पर जेसीबी चला दिया, जिसके बाद उसके घर का पूरा सामान तितर-बितर भी हो गया।

पीडि़त जब नजूल अधिकारी से मिले तो उन्होंने कहा कि इसकी किसी प्रकार की कोई जानकारी मुझे नहीं है, आप एसडीएम से जाकर मिलिए। क्षेत्रवासी जब एसडीएम से जाकर मिले तो उनका भी कहना था कि एसडीएम ऑफिस से किसी प्रकार का तोडऩे या बेजा कब्जा हटाने का आदेश हमारे कार्यालय से नहीं हुआ है अगर आप लोग आवेदन दे तो मैं इसकी जानकारी लेकर आप लोगों बता सकता हूं।

क्षेत्रवासियों का यह भी कहना है कि हम लोग समय-समय पर नगर निगम को टैक्स का भुगतान करते चले आ रहे हैं। नोटिस जब जिला प्रशासन के अधिकारियों ने जारी नहीं किया तो फिर किसके कहने पर तहसीलदार और उनकी टीम बेजा कब्जा हटाने गई थी, वह भी शाम को 6 बजे के बाद।  
 


अन्य पोस्ट