रायगढ़
जमकर हुई रंग-गुलाल व होली सामानों की खरीददारी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 7 मार्च। रंगे के त्यौहार होली के लिए एक तरफ जहां रंगो और पिचकारियों का बाजार सज गया है और इन दुकानों में ग्राहकों की भीड़ उमडऩे लगी है। तो वहीं होलिका दहन की पूर्व संध्या आज शहर में रंग गुलाल और होली का सामान खरीदने के लिये जमकर भीड़ उमड़ी और लोगों ने बड़ी तादाद में खरीददारी की। इस बार भी शहर के तीन प्रमुख स्थानों पर होली जलाने की तैयारी है। वहीं ग्राहकों द्वारा हरबल गुलाल और सिल्क गुलाल की मांग अधिक की जा रही है।
होली पर्व पर दुकानदारों ने इस बार बच्चों के लिए नए-नए विशेष आइटम रखे हैं। इसी तरह से बड़ों के लिए रंग गुलाल के साथ-साथ विशेष रंग के डिब्बे भी मंगाया गया है। होली पर्व को कुछ दिन ही शेष है ऐसे में शहर में दुकानदारों ने शहर के चौक-चौराहों पर स्टाल लगानी भी शुरू कर दी है।
रंग बाजार नटवर स्कूल में भी लगभग दो दर्जन रंग गुलाल की दुकानें लगाई गई है। यहां दुकानदारों ने दुकानों के सामने पिचकारी के साथ अन्य आइटमों को भी सजा लिया है। ताकि ग्राहक और खासकर बच्चे भिन्न प्रकार की पिचकारी को देखकर आकर्षित हो। गांधी प्रतिमा चौक के बगल में रंग गुलाल की दुकान लगाने वाले दुकानदार ने बताया कि इस बार चायनीज आयटम नही बिक रहे हैं बल्कि सभी सामान दुकानदारों ने दिल्ली और कलकत्ता से मंगाए हैं। जिनमें बच्चों के लिए गन, पिचकारी, बाजा, मास्क, टैंक व फूग्गा तथा बड़ो के लिए रंग गुलाल, नगाड़ा और ड्रम मंगाए गए हैं। इस वर्ष हरबल गुलाल और सिल्क गुलाल की मांग ग्राहक अधिक कर रहे हैं। वहीं लोगों के शौक को देखते हुए टोपी, नकली दाढी और मास्क भी लोगों को लुभा रहा है।
इसी जगह पर दुकान लगाने वाले सुरेश अग्रवाल ने बताया कि इस बार शेर की पूंछ विशेष रूप से होली के लिए मंगाया गया है। जो लोगों के आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। साथ ही गुलाल उगलने वाले टैंक की भी मांग की जा रही है। वहीं इस बार भी स्टालों पर लाल, नीला, पीला, गुलाबी, बैंगनी, संतरी, सफेद व अन्य कई रंग भी बिक रहे हैं। वहीं युवकों को सेंट गुलाल काफी पसंद आ रहा है। गुलाल से महक आने के कारण युवक इस सेंट गुलाल की अधिक खरीदी करते हुए नजर आ रहे हैं।
उल्लेखनीय रहे कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी शहर के बुजी भवन चौक स्थित होलिका दहन स्थल पर कारगिल चौक युवा समिति के द्वारा पारंपरिक होली की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। यहां होलिका दहन का समय रात्रि 8:45 मिनट तय किया गया है। इसी तरह मंदिर चौक और शहीद चौक में भी होलिका दहन की तैयारी चल रही है। जहां होलिका दहन का समय रात्रि साढ़े 8 बजे रखा गया है। इसके अलावा शहर के अन्य स्थलों पर भी करीब दर्जन भर स्थानों पर छोटे बड़े रूप में होलिका दहन का आयोजन किया गया है।


