रायगढ़
मौके से फरार वाहन चालक की पतासाजी में जुटी पुलिस
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 7 मार्च। लैलूंगा क्षेत्र के रेगड़ी रायगढ़ मार्ग पर सोमवार की दोपहर एक अज्ञात वाहन की चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए कार को ठोकर मारते हुए बाईक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे घटना स्थल पर ही बाईक सवार की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर करीब साढ़े 3 बजे रायगढ़ मार्ग पर ग्राम रेगड़ी के पास अज्ञात वाहन के चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए कार को ठोकर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार भारी वाहन का चालक शायद नशे में गाड़ी चला रहा था। यही नहीं उसने कार को ठोकर मारने के बाद आगे जाकर एक बाईक सवार को भी अपनी चपेट में ले लिया, जिसके कारण बाईक चला रहे लगभग 25 साल के युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
दुर्घटना के बाद आरोपी वाहन का चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया है। घटना की जानकारी मिलते ही लैलूंगा पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग पंचनामा कार्रवाई पश्चात शव को पीएम के लिये भिजवाते हुए क्षतिग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में लेकर आरोपी वाहन चालक की पतसाजी शुरू कर दी है।


