रायगढ़
खरसिया के बरगढ़ जंगल में लगी आग, वन विभाग नहीं ले रहा सुध
05-Mar-2023 8:15 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 5 मार्च। खरसिया बरगढ़ की जंगल में आग लगी है, लेकिन वन विभाग जंगल की सुध नहीं लो रहै है।
ग्रामीणों ने बताया कि जंगल के पहाड़ों में 20 फरवरी से आग जंगलों में फैली है। दिन-ब-दिन पहाड़ों के हर हिस्से में आग फैल रही है। बरगढ़ के जंगलों एवं गीध पहाड़ सोनबरसा के पहाड़ों में आग फैलती जा रही है। जंगल में आग लगने से पशु पक्षी जीव जंतु आग की चपेट में आ रहे हैं।
बरगढ़ के रेंजर को इस संबंध में जानकारी देने फोन से संपर्क किया, पर संपर्क नहीं हो पाया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


