रायगढ़
अंतरंग संबंधों के फोटो, वीडियो वायरल करने की धमकी पर चुप रही युवती, अंतत: दर्ज करायी रिपोर्ट
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 5 मार्च। युवती को शादी का झांसा दे रेप का मामला सामने आया है। अंतरंग संबंधों के फोटो, वीडियो वायरल करने की धमकी पर युवती चुप रही। इस साल फरवरी में विवाह तय हुआ जिसकी जानकारी आरोपी को होने पर फोटो को वायरल करने की धमकी देकर ब्लेकमेल करते तय शादी तोड़वा दिया। थाने में शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
थाना पुसौर में कल स्थानीय युवती द्वारा दिग्विजय खडिया (29) के विरूद्ध शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक शोषण तथा रिपोर्ट करने पर दोनों के बीच के अंतरंग तस्वीरों, वीडियो को वायरल करने की धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया है।
पीडि़त युवती ने बताया कि करीब 5 साल पहले दिग्विजय खडिया से प्रेम संबंध था। इस दौरान दिग्विजय खडिया शादी का विश्वास दिलाकर कई बार शारीरिक संबंध बनाया। दोनों की तस्वीरें दिग्विजय अपने मोबाइल में लिया। वर्ष 2020 में दिग्विजय खंडिया धोखे में रखकर दूसरी लडक़ी से विवाह कर लिया। उसके बाद उससे बातचीत बंद कर दी। दोनों के साथ लिये गये फोटो को वायरल करने की धमकी देकर शारीरिक संबंध बनाता रहा। इस साल फरवरी में विवाह तय हुआ जिसकी जानकारी दिग्विजय को होने पर फोटो को वायरल करने की धमकी देकर ब्लेकमेल करते तय शादी तोड़वा दिया। युवती के रिपोर्ट पर आरोपी पर धारा 376, 506 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी दिग्विजय खडिय़ा को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।


