रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 3 मार्च। जिला कलेक्टर व जिला पुलिस अधीक्षक के दिशानिर्देश पर एसडीएम रिषा सिंह ठाकुर व एसडीओपी दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी हर्षवर्धन सिंह बैस नायब तहसीलदार राम सेवक सोनी एसईसीएल के अधिकारियों की उपस्थिति में प्रभावित किसानों ने हड़ताल समाप्त किया गया गाडियों का सुचारू रूप से परिचालन शुरू किया गया। बिजारी खदान में 20 दिनों से चलने वाली हड़ताल आज अनन्त समाप्त हुआ। बिजारी खदान के प्रभावित किसानों द्वारा अपनी मांगों को लेकर 10 फरवरी से हड़ताल पर बैठे हुए थे। जिसमें पुनर्वास, पीने का पानी व्यवस्था, पानी का छिडक़ाव, व रोजगार प्रमुख मांगे थी। बिजारी प्रभावितों किसानों की मांगों को संवेदनशीलता से लेते हुए एसडीएम द्वारा पुनर्वास को लेकर 37 एकड़ जमीन चिन्हांकित कर सीमांकन किया जा रहा है।
पानी की सुविधा पीएचई के हैंडपंप के माध्यम से करने, पानी का छिडक़ाव, क्रॉप कम्पनशेसन एसईसीएल द्वारा कराया जाएगा।


