रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 3 मार्च। रायगढ़ जिले के पुसौर थाना क्षेत्र की पुलिस टीम ने गुरूवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर दो बाईक चोरों को हिरासत में लेते हुए उनके पास से घर की बाड़ी में छिपाकर रखे चोरी की 5 दुपहिया वाहन बरामद की है। मामला पुसौर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार गुरूवार की सुबह थाना प्रभारी पुसौर को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम कर्राजोर के जयकिशन बेलाल के पास चोरी की बाइक हैं जिसके बाद पुसौर पुलिस ने छापेमारी कर जयकिशन को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया और चोरी में उसके सहयोगी रहे आरोपी विनोद साव निवासी कोड़ातराई जूटमिल को पकड़ा गया।
आरोपी जयकिशन बेलाल को पूर्व में भी बाइक चोरी में चालान किया गया है।
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उनके द्वारा रायगढ़ के जूटमिल इलाके और बरमकेला क्षेत्र से मोटर सायकल की चोरी कर घर के पीछे बाड़ी में छिपा कर रखे हुए थे। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की 4 एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल और 1 टीवीएस कंपनी का स्टार मोटरसाइकिल कुल कीमत करीब 115000 का बरामद कर जब्त किया गया है।
आरोपी किशन महंत (21) पुसौर, विनोद साहू (35) पुसौर ं धारा 41(14) 379 के तहत कार्रवाई कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।


