रायगढ़
पति की मौत महिला गंभीर, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 2 मार्च। बुधवार की दोपहर एक भारी वाहन के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाईक सवार पति-पत्नी को जोरदार ठोकर मार दी। इस दुर्घटना में पति की जहां मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वहीं उसकी पत्नी को गंभीर हालत में रायगढ़ अस्पताल रिफर किया गया है, जहां उसका उपचार जारी है। घटना के बाद गुस्साये लोगों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा राशि दिलाने चक्काजाम कर रहे है।
जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर तकरीबन ढाई बजे छपोरा से बरमकेला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले धोबनीपाली अपने गांव लौट रहे बाईक सवार पति शंकर पटेल उम्र 54 साल व उसकी पत्नी को कैप्सूल वाहन चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए अपनी चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना में बाईक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वहीं उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। आसपास मौजूद के द्वारा घायल को उपचार हेतु रायगढ़ अस्पताल भिजवा दिया है जहां उसका उपचार जारी है। घटना के बाद आरोपी वाहन चालक को पुलिस ने वाहन सहित गिरफ्तार कर लिया है।
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मौके पर सडक़ में बैठकर मृतक के परिजनों को मुआवजा राशि दिलाने और इस मार्ग में तेजी से दौड़ते भारी वाहनों पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाने की मांग पर आंदोलन शुरू कर दिया। चक्काजाम की सूचना मिलते ही पुसौर थाना प्रभारी, तहसीलदार के अलावा सीएसपी अभिनव उपाध्याय अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर गुस्साये ग्रामीणों को समझाईश देने के प्रयास में जुटी हुई है। शाम करीब साढ़े 6 बजे मौके पर उपस्थित तहसीलदार नंदकिशोर सिन्हा के द्वारा मृतक के परिजनों को तत्कालीक सहायता के रूप में 25 हजार रूपये दिये जाने के बाद आक्रोशित लोगों ने चक्काजाम समाप्त किया, जिसके बाद इस मार्ग में आवागमन फिर से सुचारू रूप से चल सका।


