रायगढ़

सपेरे से नाग को सर्पमित्र ने कराया मुक्त
19-Feb-2023 7:09 PM
सपेरे से नाग को सर्पमित्र ने कराया मुक्त

रायगढ़, 19 फरवरी। महाशिवरात्रि पर सपेरे से नाग को सर्पमित्र ने मुक्त कराया। शनिवार को महादेव मंदिर में एक सपेरे द्वारा सांप को लोगों के गले में डालकर पैसे कमाए जा रहे थे। इसकी सूचना सुनील तीर्थानी द्वारा दिए जाने पर सर्पमित्र टीम को लगते ही टीम के उपाध्यक्ष जय नारायण खर्रा वहां पहुंचे और समझाइश देकर सांप को सुरक्षित छोडऩे के लिए कहा।


अन्य पोस्ट