रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 19 फरवरी। सारंगढ़ में बुधवार को कश्यप आनंद मेला का शानदार आयोजन हुआ। केशरवानी समाज के कुलगुरु महर्षि कश्यप के दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का आगाज हुआ।
आयोजन की मुख्य अतिथि सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगड़े रही। केशरवानी समाज की महिलाओं ने मेले में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया, तरह तरह के पकवान बनाये। पकवानों का स्टॉल लगाया गया। बड़ी संख्या में लोगो की उपस्थिति रही। सभी ने आंनद मेले का भरपूर आनंद लिया।
ज्ञात हो कि समाज की ओर से हर बार इस तरह के सामूहिक आयोजन होते हैं, जिसमें समाज के लोग बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं। इसके साथ ही आनंद मेले में पार्षद सरितागोपाल, पूर्व पार्षद सविता तिवारी, एल्डरमैन प्रभा तिवारी, विशिष्ट अतिथि के रूप में शैल केशरवानी एवं सरस्वती केशरवानी शामिल हुई।
केशरवानी महिला समिति की अध्यक्ष प्रतिभा केशरवानी एवं सचिव मंजुला केशरवानी सेवा समिति के अध्यक्ष देवेंद्र केशरवानी व तरुण समिति के अध्यक्ष राहुल केशरवानी व सचिव साहिल केशरवानी ने सभी का अभिनंदन एवं आभार व्यक्त किया। मंच संचालन आभा केशरवानी द्वारा किया गया आनंद मेला में समाज एवं विभिन्न वर्गों के काफी लोगों की अच्छी उपस्थिति रही।
विधायक ने कहा, केशरवानी समाज सारंगढ़ में बहुत बड़ा समाज है। आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद, 52 हजार वोट से जीत हुई, जिसमें समाज का बड़ा योगदान रहा इसके लिए धन्यवाद, जिले के उद्घाटन में मुख्यमंत्री का स्वागत भी केशरवानी समाज की ओर से जोरदार किया गया था। इसके लिए विधायक ने धन्यवाद दिया।
केशरवानी महिला समिति की अध्यक्ष प्रतिभा केशरवानी ने बताया कि समाज द्वारा सेवा के कई काम किये जाते हैं। कोरोना जैसे भयावह समय में भी समाज ने एकजुट होकर गरीबो के लिए राशन, मास्क वितरण जैसे सहयोग किया। इसके अलावा समय समय पर महिला समिति जरूरतमंदों को सेवा देते रहते हैं।


