रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 17 फरवरी। शेड निर्माण के लिए रखे लोहे की 150 पाइप की चोरी मामले में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तारी की। आरोपी के कब्जे से पिकअप भी जब्त की गई।
पुलिस के अनुसार, गुरूवार की शाम थाना तमनार में ग्राम कुंजपुरा के सरपंच जयपाल भगत (52) द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि ग्राम मुड़ागांव में शेड निर्माण के लिए रखा लोहे का 150 पाइप को 13 से 15 फरवरी के बीच कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। थाना प्रभारी तमनार द्वारा 80 हजार कीमती 150 लोहे की पाइप चोरी के संबंध में अज्ञात आरोपी पर चोरी का अपराध दर्ज कर थाने के स्टाफ को माल मुलजिम पतासाजी का निर्देश दिए। थाने के स्टाफ द्वारा क्षेत्र में सक्रिय अपने मुखबिर से जानकारी लेना प्रारंभ किया गया जिस पर जानकारी मिली की बरभांठा चौक, तमनार के गणेश राम उरांव, चोरी में शामिल हो सकता है।
थाना प्रभारी के निर्देशन पर गणेशराम उरांव को हिरासत में लेकर थाने लाया गया जिसने मुंडागांव के डूलामणी यादव के साथ मिलकर पिकअप वाहन से लोहे का 150 पाइप चोरी कर अपने घर में छुपा कर रखना बताया।
आरोपी के कब्जे से पिकअप और 150 नग लोहे की पाइप जब्त किया गया है। आरोपी डूलामणी यादव के घर पुलिस टीम दबिश दी डूलामणी यादव फरार है, प्रकरण में एक से अधिक आरोपी होने से धारा 34 आईपीसी विस्तारित कर गिरफ्तार आरोपी गणेश राम उरांव (60) रायगढ़ को चोरी के अपराध में न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।


