रायगढ़

ट्रेलर की चपेट में आए बाईक सवार युवक की मौत
06-Feb-2023 3:27 PM
ट्रेलर की चपेट में आए बाईक सवार युवक की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 6 फरवरी।
शहर के चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हमीरपुर मार्ग में रविवार की सुबह भारी वाहन ट्रेलर की चपेट में आकर बाईक सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भिजवाते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह तकरीबन 7 बजे हमीरपुर मार्ग में बंजारी मंदिर के पास तेज रफ्तार ट्रेलर चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाईक सवार एक युवक को अपनी चपेट में ले लिया।
इस दुर्घटना में मृत युवक का नाम अनुराग शर्मा बरमकेला लूकापारा बताया जा रहा है और वह बोईरदादर क्षेत्र में रहकर एमएसपी कंपनी में करता था और आज सुबह वह ड्यूटी जाने निकला था, तभी ये घटना घटित हो गई।
घटना की सूचना मिलने के बाद चक्रधर नगर थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भिजवाते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
 


अन्य पोस्ट