रायगढ़

नाबालिग को शादी का झांसा देकर भगाया, रेप, गिरफ्तार
28-Aug-2022 4:57 PM
नाबालिग को शादी का झांसा देकर भगाया, रेप, गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
रायगढ़, 28 अगस्त।
नाबालिग किशोरी को शादी का झांसा देकर झांसी भगा ले जाने के मामले में परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने किशोरी को बरामद करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार कल शाम थाना खरसिया में 17 वर्षीय किशोरी के परिजन आकर बालिका के साथ पालू उर्फ सुखराम राठिया (22 साल) द्वारा शादी का झांसा देकर रेप करने संबंधी आवेदन पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया। नाबालिग से रेप की रिपोर्ट को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी खरसिया उप निरीक्षक नंद किशोर गौतम द्वारा अपहरण, रेप सहित पॉक्सो एक्ट (धारा 363, 366, 376 4, 6 पॉक्सो एक्ट) का अपराध दर्ज कर रात में ही आरोपित युवक के ठिकानों पर दबिश दिया गया जिसे उसके गांव पास पकडक़र थाने लाया गया। खरसिया थाना प्रभारी द्वारा 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर संगीन धाराओं में न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

 


अन्य पोस्ट