रायगढ़

मसाज पार्लर में पुलिस की दबिश तीन महिला, तीन पुरूष सपड़ाए
26-Aug-2022 6:52 PM
मसाज पार्लर में पुलिस की दबिश तीन महिला, तीन पुरूष सपड़ाए

संदिग्ध गतिविधि की मिली थी सूचना 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 26 अगस्त। पुलिस ने कल शाम मुखबिर की सूचना पर शहीद चौक स्थित लोटस मसाज पार्लर में छापामार कर 3 युवक व तीन युवतियों को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा है, जिन्हें थाना लाकर पूछताछ की जा रही है।

पुलिस के अनुसार शहर के शहीद चौक में स्थित लोटस मसाज पार्लर जो पावभाजी सेंटर के संचालक घनश्याम अग्रवाल की बिल्डिंग में संचालित है। कल शाम  कोतवाली पुलिस टीम मनीष नागर के दिशा निर्देश में छापा मार कार्रवाई करते हुए 6 लोगों को पकड़ा है, जिनमें 3 पुरूष और 3 महिला शामिल हैं।  पकड़े गए लोगों को थाना लाकर पूछताछ की जा रही है।

इस संबंध में थाना प्रभारी मनीष नागर ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कल शाम करीब 4 बजे शहीद चौक के लोटस मसाज पार्लर में छापामार कार्रवाई की गई है। जहां 3 पुरूष, 3 महिला को संदिग्ध हालात में पकड़े जाने के बाद थाना लाकर पूछताछ की जा रही है।

उन्होंने बताया कि इस पार्लर के खिलाफ अनैतिक गतिविधियों की शिकायतें मिलते रही थी जिसके तहत लगातार मुखबिर से यहां की सूचनाएं मिल रही थी।


अन्य पोस्ट