रायगढ़

रेप के बाद गर्भवती नाबालिग ने की थी खुदकुशी, जांच के बाद कथित प्रेमी पर एफआईआर
23-Aug-2022 9:00 PM
रेप के बाद गर्भवती नाबालिग ने की थी खुदकुशी, जांच के बाद कथित प्रेमी पर एफआईआर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 23 अगस्त।
नाबालिग को प्रेम में फांसकर रेप व गर्भवती होने पर पीडि़ता के द्वारा आत्महत्या करने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

पुलिस के अनुसार थाना चक्रधरनगर से बिना नम्बर मर्ग डायरी थाना तमनार में जांच हेतु प्राप्त होने मर्ग धारा 174 पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया। 
जांच पर थाना प्रभारी तमनार में उप निरीक्षक जी.पी. बंजारे मृतका (17 वर्षीय) के माता, पिता, बालिका की सहेलियों, गवाहों से पूछताछ कर जांच किया गया। पाया गया कि मृतका का कुलदीप राठिया (19 साल) के साथ प्रेम संबंध था, युवक द्वारा शारीरिक संबंध स्थापित करने पर बालिका गर्भवती हो गई।

माता-पिता द्वारा नाबालिग को हॉस्पिटल ले जाकर जांच कराने कहने पर बदनामी से बचने और युवक द्वारा जबरदस्ती संबंध बनाने पर दुखी होकर 19 मई को अपने घर में जहरीले पदार्थ का सेवन कर ली, जिससे उसकी तबियत बिगडऩे लगी। परिजन  नाबालिग को श्री बालाजी मेट्रो हास्पीटल रायगढ़ लाकर भर्ती कराये जो ठीक न होकर  21 मई की रात्रि अस्पताल में मौत हो गई। आरोपी युवक के विरूद्ध 21 अगस्त को धारा 376, 306, 6 पॉक्सो एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। 

आरोपी के संबंध में जानकारी मिली कि युवक को टाइफाइड के इलाज के लिए रायगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां 1 जून को युवक की मौत हो गई है।


अन्य पोस्ट