रायगढ़

मेला देखकर घर लौट रही युवती से छेडख़ानी, 3 गिरफ्तार
22-Aug-2022 9:36 PM
मेला देखकर घर लौट रही युवती से छेडख़ानी, 3 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 

रायगढ़, 22 अगस्त।  मेला देख कर लौट रही युवती से छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने पीडि़ता की रिपोर्ट के बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा है।  
पीडि़ता कल थाना धरमजयगढ़ में घटना की रिपोर्ट दर्ज कर बताई कि 12 जुलाई को अपने देवर और बच्चों के साथ नजदीक गांव सास के घर गए थे, उसी रोज देवर और बच्चों के साथ रथ मेला देखने गये, मेला देखकर वापस घर लौटते समय रात्रि करीब 1.30 बजे रास्ते में 3 व्यक्ति श्याम यादव, हरिराम यादव और विकास यादव रास्ता रोककर अश्लील बातें कहकर छेडख़ानी करने लगे, देवर बीच-बचाव किया तो उसे धक्का-मुक्की मारपीट किए उनकी गंदी हरकतें देखकर बच्चे रोने लगे। तब तीनों छोडक़र भागे। लोकलाज के डर से रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई थी। 

पीडि़त महिला द्वाराआरोपियों पर कार्यवाही के लिए रिपोर्ट दर्ज कराये जाने पर थाना धरमजयगढ़ में आरोपियों के विरुद्ध रास्ता रोककर छेडख़ानी, मारपीट का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। तीनों आरोपी अलग-अलग थानाक्षेत्र के रहने वाले हैं, जिनके फरार होने की अंदेशा पर थाना प्रभारी धरमजयगढ़ उपनिरीक्षक नंद लाल पैकरा तत्काल हमराह स्टाफ के साथ आरोपियों की पतासाजी, गिरफ्तारी के लिए रवाना हुये और आरोपियों के ठिकानों पर दबिश देकर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना लाया गया। आरोपियों को धारा 341, 354, 294, 323, 506, 34 में धरमजयगढ़ पुलिस द्वारा धरमजयगढ़ न्यायालय में पेश किया गया है।  
 


अन्य पोस्ट