रायगढ़

विधायक उत्तरी जांगड़े ने फेसबुक पर मांगी माफी
21-Aug-2022 9:19 PM
विधायक उत्तरी जांगड़े ने फेसबुक पर मांगी माफी

सारंगढ़ /रायगढ़, 21 अगस्त।  सारंगढ़ में कृष्ण कुंज के उद्घाटन में विधायक उत्तरी जांगड़े द्वारा पहनी गई साड़ी में कृष्ण भगवान के प्रिंट नजर आ रहे थे और एक प्रिंट उनके चप्पल के ठीक करीब था जिसको लेकर बवाल मचा। अब इस वजह से उनकी खूब किरकिरी हो रही है। भाजपा के नेता और कई आम लोग इन तस्वीरों को साझा कर विधायक से माफी मांगने की मांग कर रहे हैं।

इस पूरे मामले में जब ‘छत्तीसगढ़’ ने सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगड़े से फोन पर चर्चा कर प्रतिक्रिया लेने के लिए उनके पति गनपत जांगड़े ने बात की, पर उनसे बात नहीं हो सकी। श्रीमती जांगड़े ने अंतत: फेसबुक पोस्ट लिखकर कल की घटना पर अफसोस जताते हुए  माफी मांग ली है। 
 


अन्य पोस्ट