रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 20 अगस्त। क्रेडिट कार्ड बंद कराने के नाम पर भेजे गए लिंक से 96 हजार की ठगी का मामला सामने आया है। चक्रधरनगर थाने में अज्ञात आरोपी पर धोखाधड़ी का अपराध पंजीबद्ध कर जांच कर रही है।
चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम शकरबोगा में रहने वाले अमित कुमार बेहेरा पिता विपिन बेहेरा द्वारा ऑनलाइन ठगी की लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रिपोर्टकर्ता ने बताया कि 4 अगस्त को अज्ञात मोबाईल नंबरसे इसके मोबाईल में फोन आया। अज्ञात कॉलर कहने लगा कि आपका क्रेडिट कार्ड का हर महीने का चार्ज लग रहा है, क्या इस कार्ड को बंद कराना चाहते हैं। इतना कहकर कॉलर मोबाईल में मोबाईल पर एक लिंक भेज रहा हूं उसमें क्रेडिट कार्ड कैंसिल के ऑपशन को टच करने के लिये बोला, जब अमित कुमार बेहेरा लिंक को खोल कर कैसिंल ऑपशन को टच किया तो उसके मोबाईल में ऑटोमेटिक दो ओटीपी आया, उसके बाद अज्ञात व्यक्ति ओटीपी पूछा जिसके बताने के बाद अमित कुमार बेहेरा के एसबीआई के क्रेडिट कार्ड से 96,472 रूपये किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अनाधिकृत रूप से आहरण कर लिया गया।
अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोबाइल पर भेजे गए किसी भी लिंक को टच ना करें, ना ही किसी एप्स को मोबाइल पर डाउनलोड करें तथा ओटीपी किसी भी अज्ञात व्यक्ति से शेयर ना करें इससे धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं।


