रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खरसिया, 20 अगस्त। खरसिया के हमालपारा क्षेत्र में विद्युत अव्यवस्थाओं की शिकायत को प्रदेश के मंत्री उमेश पटेल ने गंभीरता से लेते हुए छत्तीसगढ़ विद्युत वितरण कंपनी मर्यादित के अधिकारियों को विद्युत व्यवस्था में सुधार हेतु निर्देशित किया है।
जिसके मद्देनजर 19 अगस्त को छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सीएस सिंह, कार्य पालन यंत्री गुंजन शर्मा एवं अन्य अधिकारियों के साथ खरसिया पहुंचे और खरसिया के विद्युत मंडल के अधिकारी कर्मचारियों को विद्युत व्यवस्था 1 सप्ताह के अंदर दुरुस्त करने की हिदायत दी।
यहां यह बताना उल्लेखनीय होगा कि खरसिया के हमालपारा क्षेत्र में विगत 10 दिनों से विद्युत व्यवस्था मैं कई प्रकार की परेशानियां उपभोक्ताओं को उठानी पड़ रही थी जिसके कारण अनेक उपभोक्ताओं ने कैबिनेट मंत्री श्री उमेश पटेल से विद्युत आपूर्ति को लेकर शिकायतें की थी। जिस पर मंत्री महोदय ने त्वरित संज्ञान लेकर विद्युत मंडल के अधिकारियों को शीघ्र व्यवस्था सुधारने हेतु निर्देशित किया है।
इसी तारतम्य में छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सी एस सिंह अपने मातहत अधिकारियों के साथ खरसिया आए। इस दौरान श्री सिंह हमालपारा क्षेत्र के कुछ उपभोक्ताओं से मिले और उनकी परेशानी भी जानी। वरिष्ठ पत्रकार राजेश शर्मा से भी उन्होंने पिछले दिनों हमालपारा क्षेत्र में हुई विद्युत व्यवस्था में आई समस्या के संबंध में जानकारी ली और उन्हें आश्वस्त किया कि एक सप्ताह में व्यवस्था को दुरुस्त कर लिया जाकर विद्युत आपूर्ति में सुधार कर लिया जाएगा।
इस अवसर पर पत्रकार नयनानंद वैष्णव ने भी उन्हें खराब विद्युत आपूर्ति से होने वाली परेशानियों से अवगत कराया। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सी एस सिंह ने कार्यपालन यंत्री गुंजन शर्मा को निर्देशित किया कि वे स्वयं खरसिया में रहकर व्यवस्था में सुधार करवाएं। खरसिया के अधिकारी इ. खेस को उन्होंने व्यवस्था में शीघ्र सुधार की हिदायत दी।
इस दौरान एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सीएस सिंह के साथ कार्यपालन यंत्री गुंजन शर्मा कार्यपालन यंत्री आरके राव एवं कार्यपालन यंत्री सुनील साहू भी उपस्थित रहे।


