रायगढ़

सडऩे को छोड़ दिया लाखों का बांस
13-Aug-2022 5:38 PM
सडऩे को छोड़ दिया लाखों का बांस

चार माह पहले हुई थी कटाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 13 अगस्त।
वन विभाग रायगढ़ में अधिकारी कर्मचारियों की निष्क्रियता का एक और मामला सामने आया है। बंगुरसिया के जंगल में 4 माह पहले विभाग ने बांस की कटाई करवाई थी, लेकिन इतना समय बीतने के बाद भी कटे बांसों को डिपो नहीं भेजा गया, ऐसे में पूरे बरसात में लाखों का बांस सडक़ किनारे खुले में सड़ रहा है।

रायगढ़ वन परिक्षेत्र में गर्मी के मौसम में बंगुरसिया वन क्षेत्र में विभाग ने बांस की कटाई करवाई थी। इस कटे हुए बांसों को तत्काल सुरक्षित रखने के लिए डीपो भेजा जाना था, लेकिन 4 माह का समय बीतने के बाद भी अब तक वन अधिकारियों ने उक्त कटे हुए बांस को जंगल किनारे सडक़ पर ही छोड़ दिया है। जिसके कारण पूरे बारिश बांस खुले में पड़ी हुई है और अधिकांश सड़ चुकी है।

ज्ञात हो कि बांस किसानों और ग्रामीणों के काम आती है, जो वन विभाग द्वारा ग्रामीणों को प्रदाय की जाती है। बांस के विक्रय में वन विभाग के अधिकारियों को कोई लाभ नहीं मिलता, इस कारण कटे हुए लाखों रुपए के बांस को अधिकारियों ने सडऩे छोड़ दिया है। इससे शासन को लाखों रुपए की हानि हुई है।
 


अन्य पोस्ट