रायगढ़

इंजेक्शन लगाने से हुई थी बालिका की मौत
07-Aug-2022 9:59 PM
इंजेक्शन लगाने से हुई थी   बालिका की मौत

मर्ग जांच के बाद डाक्टर पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 7 अगस्त।
सात साल की बीमार बच्ची के उपचार के दौरान इंजेक्शन लगाने के बाद बच्ची के मौत के मामले में मर्ग जांच उपरांत पुलिस ने संबंधित चिकित्सक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का अपराध पंजीबद्व कर लिया है।

विदित रहे कि थाना लैलूंगा के मर्ग धारा 174 की मृतिका इरफा खान पिता नबाव खान उम्र 07 साल निवासी शांतिनगर लैलूंगा के जांच पर बुखार से तड़प रही बालिका इरफा खान को चेक कर इंजेक्शन लगाने वाले कथित प्रायवेट डाक्टर तिरथो राम प्रधान पर गैर इरादतन हत्या का मामला पंजीबद्ध किया गया है जिसके इंजेक्शन लगाने उपरांत बालिका के मुंह, नाक से झाग निकलने लगा था।

मर्ग जांच दौरान मृतिका के पिता बताया कि 1 नवंबर 2021 को सबेरे सोकर  उठा तो लडक़ी इरफा खान को काफी तेज बुखार था। तब पडोस में रहने वाले तिरथो राम प्रधान निवासी ग्राम केनापारा जो लैलूंगा शांतिनगर में रहकर प्रायवेट ईलाज करता है, उसके घर ले जाकर लडक़ी को दिखाये। तिरथो लडक़ी को चेक कर उसे तीन इंजेक्शन लगाया, जिसके बाद लडकी इरफा खान का तबियत और खराब होने लगा, लडक़ी बाथरूम गयी, बाथरूम से निकलने के बाद उसके मुंह, नाक से झाग निकलने लगा। तब तिरथो राम प्रधान बोला कि लडकी का ज्यादा तबियत खराब हो रहा है, चलो अस्पताल ले चलते है। तुरंत सीएचसी अस्पताल लैलूंगा गए। डॉक्टर लडक़ी को चेक कर मृत्यु हो गया है बताया। 

जांच दौरान तिरथो राम प्रधान के घर आसपास रहने वाले बताये कि तिरथो राम नस, हड्डी फैक्चर आदि का आयुर्वेदिक तरीके से ईलाज करता था, डिग्रीधारी था या नहीं इसकी जानकारी नहीं है। आरोपी तिरथोराम प्रधान शांतिनगर के निवास और ग्राम केनापारा दोनों स्थान से फरार है, पतासाजी किया जा रहा है।
 


अन्य पोस्ट