रायगढ़

सीजी ब्यूटी एंड बिजनेस एवार्ड में बतौर स्पेशल गेस्ट शामिल हुईं बबीता शर्मा
07-Aug-2022 6:13 PM
सीजी ब्यूटी एंड बिजनेस एवार्ड में बतौर  स्पेशल गेस्ट शामिल हुईं बबीता शर्मा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 7 अगस्त।
सीजी ब्यूटी एंड बिजनेस अवार्ड का भव्य आयोजन कोरबा में गत 03 अगस्त को आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में हॉलीवुड-बॉलीवूड एक्ट्रेस एलिना टूटेजा व बॉलीवुड एक्ट्रेस रितु शिवपुरी सहित अनेक नामचीन लोगों की विशेष उपस्थिति में बतौर स्पेशल गेस्ट श्रीमती बबीता शर्मा को फाउंडर ऑफ आर्ट ऑफ ब्यूटी एसोसिएशन डायरेक्टर वूमन वर्ल्ड रायगढ़  शामिल हुईं। वहीं उन्होंने कार्यक्रम में नि:शुल्क चार हेल्थ विषय पर अपना विचार उपस्थित लोगों के समक्ष शेयर कीं।

आर्ट ऑफ ब्यूटी एसोसिएशन से एसोसिएट अनिता जात्रे ने ब्राइडल मेकअप, अमृत कौर ने इनसटेंट मेकअप एंड नेल आर्ट, कमलजीत कौर ने बी. बी. स्लो परमानेंट मेकअप, राहुल जायसवाल ने हेयर एक्सटेंशन और जिग्नेश विरानी ने एडवांस स्कीन ट्रीटमेंट दिए। उस प्रोग्राम में पूरे छत्तीसगढ़ से मेकअप आर्टिस्टों ने भाग लिए जिसमें रायगढ़ जिला से बतौर मेकअप और हेयर आर्टिस्ट गायत्री जाटवर, बिंदिया यादव, अनिता पटेल, पूनम चैधरी, आरती चैहान, मंजू पटनायक, सुनीता साहू, मधु राठौड़ शामिल हुए।

ब्रायडल कॉम्पिटिशन के अंतर्गत रायगढ़ की पूनम चैधरी ने तीसरे स्थान व हेयर आर्टिस्ट बिंदिया यादव ने जिले का मान बढ़ाया। इसके अतिरिक्त बतौर आर्टिस्ट संगीता सिंह, शकुन्तला विश्वकर्मा, गायत्री विश्वकर्मा, रिंकी मालाकार, हेमलता, रंजिता, आशा लहरे, पूनम सारथी, लता पटेल, पिंकी, राजेश्वरी, रुक्साना मोमीन, सुनीता, ज्योति मालाकार की विशेष भूमिका रही।  

डायरेक्टर श्रीमती बबीता शर्मा ने शानदार आयोजन के लिए उषा शर्मा को विशेष बधाई देते हुए कहा कि इस तरह का प्रेरणात्मक कार्यक्रम समयानुसार होते रहना चाहिए। उपस्थित सभी लोगों ने आयोजन की बेहद सराहना की व आयोजन को सफल बनाने में पूरी टीम के सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।
 


अन्य पोस्ट