रायगढ़

तालाब में दो सगे भाई डूबे, मौत
16-May-2022 2:26 PM
तालाब में दो सगे भाई डूबे, मौत

खरसिया चौकी क्षेत्र के महका की घटना
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 खरसिया,  16 मई।
आज सुबह खरसिया चौकी क्षेत्र के ग्राम महका स्थित तालाब में डूबने से 2 नाबालिग  भाईयों की मौत हो गई। एक ही परिवार के दो सगे भाइयों की मौत से पूरे गांव में शोक का माहौल है। इस घटना के बाद परिजनों के आंसू थम नहीं रहे हैं।

पुलिस के अनुसार सोमवार सुबह मुकेश शर्मा के बेटे श्याम कुमार शर्मा (12 वर्ष) व सागर कुमार शर्मा (10 वर्ष)  तालाब में नहाने गए। नहाने के दौरान गहराई में चले जाने से डूबने से उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों नाबालिगों को तैरना नहीं आता था।

घटना की जानकारी जैसे ही परिजनों को मिली, तत्काल दोनों को बाहर निकालकर सिविल अस्पताल खरसिया ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक जांच में मृत घोषित कर दिया।
 खरसिया चौकी पुलिस ने पंचनामा करके भी आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।


अन्य पोस्ट