रायगढ़

12वी टॉपर कुंती व 10वीं टॉपर सुमन को सांसद गोमती ने दी बधाई
15-May-2022 5:28 PM
12वी टॉपर कुंती व 10वीं टॉपर सुमन को सांसद गोमती ने दी बधाई

रायगढ़, 15 मई ।  छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित बारहवीं की परीक्षा में पुसौर की छात्रा कुंती साव 98.20 फीसदी एवं दसवीं की परीक्षा में बरमकेला की छात्रा सुमन पटेल 98.67 फीसदी अंक प्राप्त कर राज्य में टॉपर बनाने पर रायगढ़ लोकसभा सांसद गोमती साय ने फोन कर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। साथ ही रायगढ़ एवं जशपुर जिले की प्रावीण्य सूची में आने वाले छात्र-छात्राओं के साथ उन सभी 10वीं और 12वीं कक्षा के सभी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को भी बधाई एवं शुभकामनाएं दी एवं सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की।

उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि आप इसी प्रकार से सफलता के नए आयाम स्थापित करें और प्रदेश देश का नाम रोशन करें। और जिन बच्चों को आशा अनुरूप परिणाम नहीं प्राप्त हुआ है, वो आगे अच्छी मेहनत करें। क्योंकि मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती है।
 


अन्य पोस्ट