रायगढ़

जंगली सुअर के हमले में घायल वृद्धा की मौत
13-May-2022 4:45 PM
जंगली सुअर के हमले में घायल वृद्धा की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 13 मई ।
रायगढ़ जिले के घरघोड़ा ब्लॉक में जंगली सुअर के हमले से एक महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार घरघोड़ा क्षेत्र के बाइहामुड़ा की रहने वाली महिला अमरीन बाई पति सूख सागर (74) जो कि 6 मई की सुबह तकरीबन 8 बजे तेंदू पत्ता तोडऩे जंगल गई हुई थी, इसी दरम्यान जंगल के झाडिय़ों में छिपे जंगली सुअर ने उस पर अचानक हमला कर दिया।

अचानक हुए इस हमले में  महिला के हाथ और पेट मे गंभीर रूप से चोट आने पर  परिजनों के द्वारा सर्वप्रथम उसे घरघोड़ा अस्पताल में  भर्ती कराया गया था, जहां हालात में सुधार नहीं होने पर उसे 10 मई को रायगढ़ जिला चिकित्सालय में रिफर किया गया था।  
इस दौरान बुधवार की शाम घायल महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई, पुलिस के द्वारा इस मामले में मर्ग कायम कर प्रकरण को घरघोड़ा पुलिस के हवाले कर दिया है।


अन्य पोस्ट