रायगढ़

पत्नी को टंगिया से घायल कर पति ने जंगल में लगाई फांसी, अस्पताल में पत्नी की भी मौत
10-May-2022 2:41 PM
पत्नी को टंगिया से घायल कर पति ने जंगल में लगाई फांसी, अस्पताल में पत्नी की भी मौत

रायगढ, 10 मई। थाना धरमजयगढ़ के सांगरा निवासी पति ने पत्नी को टंगिया से घायल कर गांव के समीप तुरंगी जंगल अंदर पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं अस्पताल में उसकी पत्नी की भी मौत हो गई।

सूचनाकर्ता बताया कि उसका भाई गोपाल मंझवार (45) की करीब 4 माह पहले से मानसिक संतुलन ठीक नहीं था बेवजह कुछ ना कुछ बड़बड़ता रहता था। बीच में ठीक हो गया था लगभग चार-पांच दिन से फिर से उसी प्रकार हरकत कर रहा था। आठ मई की  सुबह गोपाल अपनी पत्नी करम कुंवर (40 वर्ष) व अपने दो बच्चों, बहन तिलासो के साथ जंगल तेंदूपत्ता तोडऩे गया था। बहन तिलासो करीब 1 बजे गांव आकर बताई कि तेंदुपत्ता तोडक़र करीब 12 बजे वापस गांव आते समय गोपाल अपने पत्नी, बच्चों के साथ पीछे-पीछे आ रहा था। रास्ते में अचानक गोपाल टंगिया के पासा (टंगिया के पीछे का भाग) से उसकी पत्नी करम कुंवर को मारपीट की जिससे करम कुंवर वहीं बेहोश हो गई है, मारपीट के बाद गोपाल जंगल के अंदर भागा है।

 घरवालों ने एम्बुलेंश मंगाकर घायल करम कुंवर को सिविल अस्पताल धर्मजयगढ़ में इलाज के लिए भर्ती कराया जहां से केजीएच रायगढ़ भेजा गया। घरवाले जंगल जाकर गोपाल मंझवार को ढुंढे जो गोपाल जंगल अंदर अपने लूंगी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर चुका था।  वहीं देर शाम रायगढ़ केजीएच अस्पताल में गोपाल की पत्नी करम कुंवर की मौत की सूचना परिवारजनों को मिली।


अन्य पोस्ट