रायगढ़
टीआई ने कोटवारों को दिए सुरक्षा संबंधी निर्देश
05-May-2022 5:59 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 5 मई। थाना प्रभारी का उसके थानाक्षेत्र में आने वाले गांवों की गतिविधियों की जानकारी पाने का सबसे अच्छा साधन वहां के ग्राम कोटवार हैं जो पुलिस के सहायक रहकर कई महत्वपूर्ण कार्यों का निष्पादन करते हैं इसलिए इन्हें विशेष पुलिस अधिकारी भी कहा जाता है।
पुलिस कार्यप्रणाली में कोटवारों की अहम भूमिका को देखते हुए कल थाना प्रभारी कोतरारोड़ प्रभात कुमार (आईपीएस) द्वारा थानाक्षेत्र के 57 गांव के कोटवारों को थाना तलब कर थाना परिसर में आवश्यक मुद्दों पर चर्चा किया गया।
थाना प्रभारी प्रभात कुमार (आईपीएस) द्वारा सभी कोटवारों से उनके तथा उनके परिवारजनों का हाल-चाल लिया गया व किसी भी प्रकार की मदद का आश्वासन दिया। इस दरम्यान निरीक्षक चमन सिन्हा व थाना स्टाफ मौजूद थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे