रायगढ़

बस की चपेट में अधेड़ की मौत
01-May-2022 4:35 PM
बस की चपेट में अधेड़ की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 1 मई।
रायगढ़ जिले के लैलूंगा में शनिवार की रात शिवनाथ बस के पहिये के नीचे दबकर एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार लैलूंगा होते हुए रायपुर जा रही शिवनाथ बस ने क्षेत्र के ही रहने वाले सलीम खान (55) को अपनी चपेट में ले लिया जिससे घटना स्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतक शराब के नशे में सडक़ पर सो रहा था, तभी इस मार्ग से गुजर रहे बस के पहियों के नीचे आकर सलीम आ गया और उसकी मृत्यु हो गई। बहरहाल इस दुर्घटना के बाद पुलिस ने दुर्घटनाकारी बस को जब्त कर थाने ले आई है। 


अन्य पोस्ट