रायगढ़
लिप्ती के ग्रामीण मूलभूत सुविधाओं की कमी से जूझ रहे
27-Apr-2022 3:41 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 27 अप्रैल । रायगढ़ जिले के विकास खण्ड धरमजयगढ़ के सुदूर आदिवासी वनांचल में बसे ग्राम पंचायत लिप्ती के ग्रामीण इन दिनों मूलभूत सुविधाओं से वंचित हो रहे हैं। ग्राम पंचायत लिप्ती ग्रामीणों के पास जिन्हें आज भी बिजली, सडक़, पानी जैसे मूलभूत सुविधाओं के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है।
लिप्ती धरमजयगढ़ ब्लॉक मुख्यालय से लगभग 45 किलो मीटर दूरी पर है। जहां के ग्रामीणों को इक्कीसवीं सदी के डिजिटल युग में भी मूलभूत सुविधा मुनासीब नहीं हो रही है। यहां के लोगों को पीने की स्वच्छ पानी का लाले पड़ा हुआ है। जैसै-तैसे किसी तरह सुविधाओं के आभाव में जीने के मोहताज हैं। अधिकांश घरों में स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत बनने वाले शौचालय का नामों निशान नहीं है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे