रायगढ़

जिले के 11 पुलिस निरीक्षकों के तबादले
27-Apr-2022 3:31 PM
जिले के 11 पुलिस निरीक्षकों के तबादले

बदले में जिले को मिले मात्र 6

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 27 अप्रैल।
प्रदेश में थोक के भाव हुए थाना प्रभारियों का ट्रांसफर, जिले के कई थाना प्रभारी हुए प्रभावित, रायगढ़ जिले से 11 थाना प्रभारियों के बदले में मात्र 6 नए टीआई रायगढ़ जिले को मिले है।  
छत्तीसगढ़ में लगातार जारी तबादला लिस्ट में थाना प्रभारियों की लिस्ट में जमकर बवाल मचाया है। पहली बार एक साथ प्रदेश के 300 थाना प्रभारियों के तबादला आदेश जारी होनें से कई जिलों में थाना प्रभारी के पोस्ट खाली हो जाएंगे। जिसका ताजा उदाहरण रायगढ़ जिला है, जहां से 11 थाना प्रभारियों के बदले मात्र 06 थाना प्रभारी की पदस्थापना होनें की जानकारी मिल रही है। जिनमें चक्रधर नगर थाना प्रभारी अभिनवकांत सिंह, कोतरा रोड थाना प्रभारी चमन सिन्हा, जूटमिल चैकी प्रभारी उत्तम साहू, भूपदेवपुर थाना प्रभारी अमित शुक्ला, खरसिया थाना प्रभारी सुम्मत राम साहू सहित निरीक्षक अंजय केरकेट्टा, संतोषी गे्रस, धरघोडा थाना प्रभारी अमित सिंह, सारंगढ़ थाना प्रभारी विवेक पाटले, कौशल्या साहू तथा पूंजीपथरा थाना प्रभारी कृष्णकांत सिंह को अन्यत्र जिले में स्थानांतरित किया गया है। वहीं उनके स्थान पर निरीक्षक के पद पर सीमाराम धु्रव, सुंदरलाल, नारायण सिंह, मरकाम, हर्षवर्धन सिंह, संदीप कुमार रात्रे, अनुरंजन लकड़ा को रायगढ़ जिले में पदस्थ किया गया है।
इससे पहले भी रायगढ़ जिला थाना प्रभारियों की कमी से जूझ रहा है और इस नई लिस्ट में रायगढ़ के लगभग हर थाने से थाना प्रभारी की पोस्टिंग बदली दी गई है और इनके जाने के बाद कई थानों में अब दोगुनी कमी से जूझेंगें।
 


अन्य पोस्ट