रायगढ़

युवती से रेप, गिरफ्तार
18-Apr-2022 4:39 PM
युवती से रेप, गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 18 अप्रैल। 
पुसौर पुलिस द्वारा रेप की रिपोर्ट पर तत्परतापूर्वक कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा पर भेजा गया है। पीडि़त युवती द्वारा रविवार देर रात थाना पुसौर में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराया गया था, जिसे गंभीरतापूर्वक लेते हुए थाना प्रभारी पुसौर उप निरीक्षक गिरधारी साव द्वारा अपराध दर्ज के मात्र 3 घंटे के भीतर ही अपने स्टाफ के साथ आरोपी की पतासाजी, गिरफ्तारी किया गया।

थानाक्षेत्र अन्तर्गत निवासरत पीडि़त युवती ने कल थाना पुसौर में रिपोर्ट दर्ज करायी कि ग्राम टिनमिनी का शंकर सिदार (23) करीब 2-3 माह पहले एक दिन इसे प्यार का इजहार करते हुए तुम्हें प्रेम करता हूं, शादी करूंगा कहकर घरवालों की गैरमौजूदगी में घर आकर रेप किया।  लोकलाज के भय और शंकर सिदार द्वारा किसी को बताने पर मारने की धमकी दिए जाने से पीडि़ता किसी को कुछ नहीं बताई पर स्वास्थ्य आचानक खराब होने से घरवालों को शंकर सिदार की करतूत बताई और रिपोर्ट दर्ज कराकर कार्रवाई करना बताई।

थाना प्रभारी पुसौर एसआई गिरधारी साव द्वारा गंभीर अपराध की जानकारी पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को दिया गया जिनके दिशा निर्देशन, मार्गदर्शन पर अपराध कायमी के महज 3 घंटे के भीतर आरोपी को पकडक़र थाना लाया गया जिसे पीडि़त युवती (उम्र करीब 19 वर्ष ) के रेप  एवं धमकी दिये जाने को लेकर दर्ज धारा 376, 506   में गिरफ्तार कर जेएमएफसी रायगढ़ के न्यायालय रिमांड पर भेजा गया है।  न्यायाधीश द्वारा पुसौर पुलिस के आरोपी के न्यायिक अभिरक्षा की मांग को स्वीकार करते हुए आरोपी का जेल वारंट जारी किया गया, जिस पर आरोपी को जेल दाखिल कराया गया है।


अन्य पोस्ट