रायगढ़

मोबाइल मेडिकल यूनिट से लाभान्वित मरीज
17-Apr-2022 3:26 PM
मोबाइल मेडिकल यूनिट से लाभान्वित मरीज

सारंगढ़, 17 अप्रैल। मोबाइल मेडिकल यूनिट 16 अप्रैल को सारंगढ़ वार्ड क्रमांक 14 के मरीजों का जांच कर रही है। जिले से चयनित डॉ अनूप अग्रवाल अपना पूरा समय मरीजों के लिए दे रहे । नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सोनी अजय बंजारे ने बताया कि - प्रति दिन 80 से 90 मरीज इस मोबाइल मेडिकल यूनिट का फायदा उठा जांच एवं इलाज करवा रहे है , साथ ही साथ मुफ्त में दवा मरीज प्राप्त कर रहा हैं ।

प्रचार प्रसार का कार्य नगर पालिका  द्वारा करवाया जा रहा है, मोबाइल मेडिकल यूनिट रूट माह अप्रैल 2022 कैंप का समय सुबह 8 से दोपहर 4 बजे तक रहेगा । सारंगढ़ नगरीय क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 14 चौहान पारा मोबाइल मेडिकल यूनिट की उपस्थिति रही । यह मोबाइल मेडिकल यूनिट सारंगढ़ शहर के विभिन्न वार्डों में जाँच कर रही थी , जिसका फायदा आम जनता ने उठा है ।

अजय बंजारे ने बताया कि - विभिन्न किस्मों के खून जांच के अलावा ईसीजी की भी जांच  निशुल्क उपलब्ध है । जो प्रात: 8 बजे से शाम 4 बजे तक चलती रही।


अन्य पोस्ट