रायगढ़

ग्रामीण की अधजली लाश मिली
13-Apr-2022 7:19 PM
ग्रामीण की अधजली लाश मिली

रायगढ़, 13 अप्रैल। घरघोड़ा क्षेत्र के जंगल में अधजली अवस्था में दो दिन से लापता एक ग्रामीण का शव मिलने से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है। डीजल छिडक़कर ग्रामीण की हत्या करने की आशंका जताई जा रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नवापारा टेण्डा निवासी सुखम राठिया (42) पिछले दो दिनों से लापता था। परिजनों के द्वारा उसकी खोजबीन की जा रही थी। इसी दौरान आज ग्रामीणों ने टीआरएन कंपनी के पीछे स्थित जंगल में अधजली हुई अवस्था में उसका शव देखा। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत होता है, किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा डीजल छिडक़कर इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है।

 घटना की सूचना के बाद घरघोड़ा पुलिस मौके पर पहुंच कर मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। इस संबंध में अधिकारी जानकारी के लिए जब घरघोड़ा थाना प्रभारी के मोबाईल नंबर में संपर्क किया गया तब उनका फोन नही लग सका।


अन्य पोस्ट