रायगढ़

अभामा महिला सम्मेलन ने दिया वॉटर फिल्टर
13-Apr-2022 7:16 PM
अभामा महिला सम्मेलन ने दिया वॉटर फिल्टर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 13 अप्रैल। नगर के अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन शाखा सारंगढ़ अध्यक्ष मधु केजरीवाल के नेतृत्व में दैनिक बाजार परिसर में नगर के प्रथम नागरिक नगर पालिका अध्यक्ष  सोनी अजय बंजारे के मुख्य आतिथ्य में एवं विशिष्ट अतिथि मुख्य नगरपालिका अधिकारी संजय सिंह एवं विधायक प्रतिनिधि अजय बंजारे के उपस्थिति में वाटर फिल्टर का विधि विधान से पूजन कर , रिबन काटते हुए आम जनता के उपयोग हेतु सौंपा गया । इस दरमियान मधु केजरीवाल ने कहा कि - आपकी गरिमामय उपस्थिति से हम आह्लादित हैं , हम हृदय से धन्यवाद ज्ञापित करते हुए इस वाटर फिल्टर की सुरक्षा का दायित्व आपको सौंपते हैं।

अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सोनी अजय बंजारे ने कहा-मैं आपको आशान्वित करती हूं कि  आपके द्वारा शहर को दिया गया यह वाटर फिल्टर पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा। इस दौरान मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने कहा कि अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन शाखा सारंगढ़ की जितनी तारीफ की जाए वह कम है। भरे लाक डॉउन और कोरोना कॉल में इन बहनों ने शासन के कंधा में कंधा मिलाकर गांव गली में अनाज वितरण किया तो दूसरी तरफ आने वाले मजदूरों के लिए पूड़ी सब्जी की व्यवस्था की इनकी मैं जितनी भी तारीफ करूं कम है।

उक्त कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष सोनी अजय बंजारे, अभामाम  अध्यक्ष मधु केजरीवाल, सचिव बबीता केडिया, सुमन केजरीवाल, शशीकला अग्रवाल,  लता धनानिया, शीला गर्ग, मीना बंसल, किरण केडिया, पल्लवी मित्तल, अजय बंजारे विधायक प्रतिनिधि, शुभम वाजपेई, पार्षद महेंद्र थवाईत पार्षद प्रतिनिधि के साथ ही साथ गणमान्य प्रतिष्ठित नागरिक उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट