रायगढ़

कार में आईपीएल क्रिकेट सट्टा खिलाते एक सपड़ाया, 3 फरार
11-Apr-2022 3:54 PM
कार में आईपीएल क्रिकेट सट्टा खिलाते एक सपड़ाया, 3 फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 11 अप्रैल।
आईपीएल क्रिकेट सट्टे पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को धर दबोचने में पुलिस ने कामयाबी हासिल की है, वहीं आईपीएल सट्टे से जुड़े एक सट्टेबाज को पुलिस ने पकड़ा है, जबकि तीन आरोपी पुलिस को देखकर भाग गया। वहीं इस कार्यवाही में पुलिस ने सट्टेबाजों के एक पास से महंगा मोबाइल आईफोन एवं एक अन्य महंगे मोबाईल में लाखों रुपए के लेनदेन का विवरण सहित एक होंडई कार व 7 हजार नगद को जब्त किया है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार धरमजयगढ़ पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि राहुल शर्मा पिता शिवकुमार शर्मा निवासी अटल आवास कालोनी शाहपुर कालोनी के पास अत्याधुनिक संसाधनों से लैश होकर आईपीएल सट्टा खिला रहा है। वहीं पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तुरंत एक्शन लेते हुए मौके पर दबिश दिया तो आरोपी राहुल शर्मा आईपीएल सट्टा खिला रहा था, जिसे पुलिस ने पकडऩे में सफलता हासिल की, वहीं तीन अन्य आरोपी अंकित अग्रवाल, आनंद अग्रवाल और अनमोल अग्रवाल पुलिस को देख मौके से भाग गया, जिनकी तलाश जारी है, कार्यवाही को लेकर आरोपी राहुल शर्मा के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।


अन्य पोस्ट