रायगढ़

महाविद्यालयों में ऑनलाइन परीक्षा की मांग
28-Mar-2022 3:14 PM
महाविद्यालयों में ऑनलाइन परीक्षा की मांग

एनएसयूआई ने उच्च शिक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 28 मार्च।
महाविद्यालयों में ऑनलाइन परीक्षा की मांग को लेकर एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष आरिफ हुसैन के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं व छात्रों ने उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल को ज्ञापन सौंपा।
मंत्री उमेश पटेल ने छात्र नेताओं और छात्रों से इस विषय पर लंबी चर्चा की व छात्रों के विचार जाने, साथ ही जल्द से जल्द ही उचित निर्णय लेने का आश्वासन भी दिया।

ज्ञात हो कि एनएसयूआई पूरे प्रदेश में छात्रों के इस मांग को लेकर आवाज उठा रही है और सभी यूनिवर्सिटी का घेराव भी कर रही है कुछ दिनों पहले रायगढ़ में भी हजारों छात्रों ने यूनिवर्सिटी का घेराव करके ज्ञापन सौंपा था,  दो दिन पहले प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को भी ज्ञापन दिया था। इसी क्रम में आज रायगढ़ में भी उच्च शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन देने में प्रमुख रूप से साकिब अनवर, लोकेश देवांगन, आरिफ नियरिया, जग्गू ठाकुर, राजा खान, गौरव साव, शेख उबैद, मो. हसन, नेमिश, अशोक, अरशद, अखिल, निखिल, पुष्पेंद्र, केतन, अन्य साथी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट